गौचर / चमोली
ललिता प्रसाद लखेड़ा
*व्यापार संघ गौचर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर देवभूमि उत्तराखंड के वातावरण को दूषित करने वाले बाहरी क्षेत्रों से आने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग*
व्यापार संघ गौचर ने जनपद चमोली के नन्दानगर(घाट) में एक समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की के साथ की गई बहुत ही शर्मनाक हरकत की घोर शब्दों में निन्दा करते हुए कहा है कि पहाड़ों की शांतबादियो में इस प्रकार के कृत्य बहुत ही शर्मनाक है। देवभूमि में इस प्रकार की घटनाऐं होना नारी अस्मिता और सम्मान पर गहरी चोट है। इससे पूरा व्यापारी समाज और आमजनता इस प्रकरण की घोर शब्दों में निन्दा करता है।
व्यापार संघ गौचर के अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि ऐसी घटनाओं की आवृत्ति भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों द्वारा आऐ दिन कानून व्यवस्था का उलंघन किया जाता है वहीं प्रतिदिन सब्जी की गाड़ियों में अवैध रूप से बाहरी व्यक्ति सीमांत जिला चमोली में प्रवेश कर रहे हैं। इस प्रकार गैरकानूनी तरीके से यहां का संतुलन भी बिगड़ता जा रहा है जो कि चमोली जिले जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंतनीय है।
मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि पुलिस प्रशासन को आरोपी एवं उसके मददगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए आदेशित करने की कृपा करें। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाऐं घटित न हो उसके लिए ऐसे बाहरी तत्वों कड़ी निगरानी रखी जाय। इस पत्र की प्रतिलिपियां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चमोली को भी प्रेषित की गई है।