थराली में व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने को मांगा अतिरिक्त समय।
चमोली
प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के नोटिस के बाद थराली व्यापार मंडल के व्यापारियों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने की मांग की है । इस संबंध में व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है, जिसमें अतिरिक्त समय की मांग की गई है।
सोमवार को थराली व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप रावत के नेतृत्व में थराली व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी सहित तहसील मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी रविंद्र ज्वाठा के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि थराली बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापारियों को नोटिस प्राप्त हुआ है। लेकिन व्यापारी यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने में असमर्थ है। व्यापारी पिछले कई वर्षों से उक्त स्थान पर अपना व्यवसाय कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। यदि व्यापारियों की दुकानों को जबरदस्ती हटाया गया तो व्यापारियों की आजीविका प्रभावित हो सकती है। व्यापारियों ने कहा है कि उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाए ताकि वह अपनी व्यवसाय को सुरक्षित स्थान पर पुन शुरू कर सके।