दो दिवसीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न।

Spread the love

दो दिवसीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न।

चमोली

राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ । प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच सुंदर सिंह गडिया अपने फिता काट कर किया जिन्होंने बच्चों को बॉक्सिंग की बारीकियां सिखाई और प्रशिक्षण दिया और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा पठन-पाठन के साथ ऐसे क्रियाकलापों में भी भागीदारी बेहद आवश्यक है प्रतियोगिता में भाग लेने से शारीरिक मानसिक और सामाजिक विकास होता है बॉक्सिंग तथा जूडो कराटे से आत्मरक्षा के गुरु भी सीखने को मिलते हैं । वही जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के संयोजक राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम के प्रधानाचार्य बाला दत्त कुनियाल ने मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच का आभार वयक्त करते हुए बच्चों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे अंडर
14 बालक 28–30 किलोग्राम भार बर्ग में सचिन राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम ने गोल्ड, आदित्य राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम ने सिल्वर जीता वही
32–34 किलोग्राम भार वर्ग में
हिमांशु राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम गोल्ड जीता तथा लक्ष्मण चिराग पब्लिक स्कूल गोपेश्वर सिल्वर तथा
34–36 भार बर्ग
मयंक आगरी इंटर कॉलेज तलवाड़ी ने विपुल राजकीय इंटर कॉलेज गेरूड को हराकर गोल्ड मेडल जीता और 40–42 किलोग्राम भार वर्ग में
रोशन राजकीय इंटर कॉलेज गेरुड ने गोल्ड सुरेंद्र राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया 42–44 किलोग्राम भार वर्ग में
करन इंटर कॉलेज तलवाड़ी ने कुणाल तलवाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता
17वर्षीय बालिका वर्ग में 42–44 भार वर्ग में हिमांशी जीजीआईसी गोपेश्वर गोल्ड तथा अंशिका राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवाड सिल्वर और 44 – 46 किलोग्राम भार वर्ग में तनुजा राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम ने सोनम राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम को हराकर गोल्ड मेडल जीता
वही 50 – 52 किलोग्राम भार वर्ग में काजल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवाड़ ने सोनम को हराकर गोल्ड जीता
वही रविन्द्र सिंह रावत,सुंदर सिंह कोरंगा ने निर्णायक की भूमिका निभाई इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह, हरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, सुभाष बुरफाल,भुवनेंद्र सिंह, चंद्र बल्लव, प्रताप सिंह चौहान, सुरेंद्र रावत, सूरज सिंह, हरीश जोशी आदि उपस्थित रहे मंच का संचालन भोपाल सिंह नेगी ने किया ।


Spread the love
error: Content is protected !!