*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,चमोली के तत्वावधान में दिनांक 30 सितंबर, 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर मैं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।*

Spread the love

चमोली

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के माध्यम से प्राप्त विधि एवं न्याय विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,चमोली के तत्वावधान में दिनांक 30 सितंबर, 2024 को स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर मैं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में  पुनीत    कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली द्वारा छात्र छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मैं विशेष रूप से अपशिष्ट का संग्रहण तथा निपटान, अपशिष्ट से कलाकृतियां बनाना, कार्यालयों एवं स्कूल परिसरों में समग्र स्वच्छता एवं स्वच्छ शौचालय, स्ट्रीट फूड हेतु विक्रेताओं को जागरूक करना, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के संबंध मैं जानकारी प्रदान की गई साथ ही छात्र छात्राओं के माध्यम से इस विशेष स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा पर राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर से पुलिस लाइन गोपेश्वर तक रैली का आयोजन कर आम जन मानस को जागरूक किया गया!!

 


इस अवसर पर  पुनीत कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली के साथ-साथ,  कर्मवीर सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर,    समीर बहुगुणा, मुख्य कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता,  कुंवर सिंह रावत, अध्यापक, तथा छात्र छात्राए उपस्थित रहे!!


Spread the love
error: Content is protected !!