*जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों को बमोथ गांव में बसाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।*

Spread the love

  • गौचर / चमोली।
    ललिता प्रसाद लखेड़ा
    जोशीमठ के आपदा प्रभावित परिवारों को बमोथ गांव में बसाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

उप जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुऐ प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान प्रकाश रावत ने कहा है कि बमोथ गांव में प्रस्तावित वैलनेस सिटी के स्थान पर जोशीमठ के भू धंसाव से प्रभावित परिवारों को बसाये जाने पर गांववासियों में आक्रोश बना हुआ है।

बुधवार को उप जिलाधिकारी पोखरी कमलेश मेहता को प्रस्तुत किऐ गये ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि पूर्व में जनपद चमोली की ग्राम सभा बमोथ को वैलनेस सिटी के लिऐ शासन द्वारा प्रस्तावित किया गया था। लेकिन वर्तमान में समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि भू धंसाव से प्रभावित जोशीमठ के प्रभावितों के लिऐ प्रशासन द्वारा बमोथ गांव में 26 हेक्टेयर भूमि चयनित की गई है। जिसको लेकर गांववासियों में भारी आक्रोश बना हुआ है।


ग्राम प्रधान पूनम देवी रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी, महिला मंगल दल अध्यक्ष गुड्डी देवी रावत एवं युवक मंगल दल अध्यक्ष अतुल भट्ट के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा गया है कि गांववासियों को वास्तविक स्थिति से अवगत नहीं कराया गया तो इससे उत्पन्न होने वाली समस्या के लिऐ शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार रहेगा।


Spread the love
error: Content is protected !!