गौचर / चमोली।
ललिता प्रसाद लखेड़ा
*विश्व हिन्दू परिषद व बंजरग दल ने नन्दानगर में हुई घटना से सबक लेते बाहरी लोगों का सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष कर्णप्रयाग को ज्ञापन सौंपा*
विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल जिला कर्णप्रयाग एवं एवीपी संगठनों के माध्यम से जिला विश्वाहिंदू अध्यक्ष प्रताप लूथरा जी की अध्यक्षता में कर्णप्रयाग थाना में थाना प्रभारी को नंदानगर (घाट ) में हुये नाबालिक लड़की के साथ विधर्मियों द्वारा अभद्र योन शोषण के विरोध में और जिला कर्णप्रयाग, जिला चमोली, और जिला रुद्रप्रयाग में बढ़ती हुई विधर्मियों की संख्या के बारे थाना प्रभारी जी को ज्ञापन सौंपा गया और आये दिन विधर्मियों द्वारा नगर कर्णप्रयाग, नगर गौचर में कबाड़ी वाले, फेरी वाले और इन विधर्मियों की अपनी दुकानों पर अपना नाम चस्पा न किये जाने के बारे बातचीत और ज्ञापन के माध्यम से बताया गया।
थाना प्रभारी जी ने ज्ञापन में दिये गये सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुये आश्वाशन दिया कि नंदानगर जैसी घटनाओं पर और फेरी और बिना सत्यापन किये हुये एवं कबाड़ी वालों पर मित्र पुलिस की नजर हमेशा तत्पर रहेगी।
ज्ञापन देने वालों में विश्वाहिंदू परिषद जिला कर्णप्रयाग के जिला अध्यक्ष प्रताप लूथरा, उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद खंडूरी उपाध्यक्ष नरोतम कोठियाल , उपाध्यक्ष श्री चौहान , बजरंग दल के जिला सयोंजक विनीत रावत शुभम बुटोला , एवीपी के अंशुल रावत , विहिप कर्णप्रयाग के नगर अध्यक्ष नरेश डिमरी , नगर मंत्री सलिल डिमरी नगर सयोजक लक्ष्मण रावत सभी मठ और मंदिरों के महात्मा जी, विहिप के जिला मंत्री सतीश सेमवाल , भाषकरा नन्द सेवमवाल के अलावा काफी संख्या में विहिप, बजरंग दल और अन्य सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।