क्या महिलाओं का मतदान जीत का फेक्टर बनेगा

Spread the love

क्या महिलाओं का मतदान जीत का फेक्टर बनेगा

चमोली

उत्तराखंड मैं विधानसभा चुनावों की सभी सीटों पर मतदान हो चुका है। ऐसे मैं महिलाओं ने पुरुषों से अधिक 4 फीसदी मतदान किया है। इससे लगता है कि महिलाओं का मतदान उत्तराखंड मैं जीत का फेक्टर हो सकता है। सूत्रों की माने तो महिलाओ का मतदान जिस भी दल को अधिक मिला होगा। वही दल उत्तराखंड मैं जीत हासिल कर सरकार बनाएगा।

 

क्योकि इस बार पुरुषों के मुकाबले महिलाओ ने अधिक मतदान किया है। बरहाल अब देखना होगा कि कौन सा दल महिला वोटरों का लुभाने मैं कामयाब हो पायेगा है तो अब आने वाले 10 मार्च को ही तय हो पायेगा।
क्योकि इस बार दोनो ही दलो ने जीतने के लिये पूरी ताकत झोंकने मैं कोई कसर नही छोड़ी है। लेकिन इस बार महिला मतदाता साइलेंट दिखाई दे रही है। ऐसे मैं महिलाओ ने किस दल को अपना मत दिया है। कुछ बोल पाना जल्दबाजी होगी।


Spread the love
error: Content is protected !!