यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भू-घंसाव होने से रानाचट्टी के पास पुनः हुआ बंद,भारी वाहनों के लिए मार्ग खुलने में लग सकता है 2 या 3 दिन का समय

Spread the love

उत्तरकाशी

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भू-घंसाव होने से रानाचट्टी के पास पुनः हुआ बंद,भारी वाहनों के लिए मार्ग खुलने में लग सकता है 2 या 3 दिन का समय

 

– यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग रानाचट्टी के पास फिर से भू-धसाव होने के कारण बन्द हो गया है। जहां पर एन0एच0 की टीम लगातार मार्ग को सुचारू करने हेतु कार्य कर रही हैं।
छोटे वाहनों को निकालने हेतु कार्य प्रगति पर है,
और बड़े वाहनों हेतु मार्ग खुलने में 02 से 03 दिन का समय लग सकता है। उत्तरकाशी पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि
कृपया जो भी श्रद्धालु बड़े वाहन से यमुनोत्री धाम यात्रा पर जा रहे है वह किसी सुरक्षित स्थान पर ही रुक जाएं अथवा वह श्रद्धालु पहले गंगोत्री धाम यात्रा पर भी जा सकते है, जिससे कि आपका समय खराब न हो।

यात्रीगण कृपया भयभीत न हों, संयम बनाये रखें और यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।
उत्तरकाशी पुलिस आपकी सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए सदैव तत्पर है।


Spread the love
error: Content is protected !!