संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 6 नवम्बर से 9 नवम्बर 2023 तक हुई तिमोर लेस्टे एफआईएस FIS अन्तराष्ट्रीय अल्पाईन स्कीइंग प्रतियोगिता में पहली बार भारत ने 8 पदक हासिल कर दूसरे स्थान हासिल किया।

Spread the love

चमोली / जोशीमठ
संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 6 नवम्बर से 9 नवम्बर 2023 तक हुई तिमोर लेस्टे एफआईएस FIS अन्तराष्ट्रीय अल्पाईन स्कीइंग प्रतियोगिता में पहली बार भारत ने 8 पदक हासिल कर दूसरे स्थान हासिल किया

बड़ी बात ये कि इस इंटर नेशनल इवेंट्स में भारतीय स्कीइंग टीम के मुख्य कोच और जोशीमठ (उत्तराखंड)के अजय भट्ट की अगुवाई में 11 सदस्यीय भारतीय स्कीइंग एथलीटों का दल दुबई से सकुशल 8 पदकों के साथ अपने वतन लौट आया है, पांच देशों के बीच हुई इस इंटरनेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता में मनाली हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने बेहतर प्रदर्शन कर 4 रजत पदक भारत की झोली में डाले, वहीं उत्तराखंड के जोशीमठ औली छेत्र के युवा पर्यटन व्यवसाई और इंटरनेशनल स्कियर वर्तमान में भारतीय स्की टीम के कोच के रूप में अजय भट्ट के मार्ग दर्शन में स्कियरों के दुबई में बेहतर प्रदर्शन करने पर स्कीइंग प्रेमियों ने खुशी जताई है।

वहीं मनाली की संध्या ठाकुर ने भी 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया, भारतीय स्कीइंग के इतिहास में यह देश की सबसे बड़ी उपलब्धि है, स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के महासचिव रूप चन्द्र नेगी ने बताया कि दुबई में भारत की स्कीइंग टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है,।

संघ द्वारा सभी खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेबल की ट्रेनिंग उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके चलते पहली बार 8 अन्तर्राष्ट्रीय पदक देश के नाम आए है, 4 सिलवर मेडल जीतने के बाद आंचल ठाकुर ने कहा कि इसका पूरा श्रेय स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया ओर मुख्य कोच अजय भट्ट को जाता है, जिनके बदौलत आज उन्होंने देश का नाम दुबई में रोशन किया है


Spread the love
error: Content is protected !!