*खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड टीम की तैयारी शुरू*

Spread the love

खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड टीम की तैयारी शुरू,

जोशीमठ/ चमोली

22 फरवरी2024 से जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में होने वाले खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में भाग लेने हेतु उत्तराखंड की स्कीइंग टीम के स्की एथलीटों ने हिम क्रीडा स्थली औली के नन्दा देवी स्कीइंग स्लोप पर आज से अपनी प्रेक्टिस शुरू कर दी है,विंटर डेस्टिनेशन औली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद अच्छी बर्फबारी हुई है।
लिहाजा स्थानीय स्कियरो को खेलो इंडिया विंटर गेम्स के जरिए राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का सुनहरा मौका मिल रहा है, स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड के विवेक पंवार ने बताया कि एसोसिएशन के एक्सपर्ट कमेटी द्वारा हिम क्रीडा स्थली औली में हुई बर्फबारी का जायजा लिया है, जल्द प्रदेश सरकार से कोर्डिनेट करते हुए औली में उत्तराखंड स्कीइंग टीम का ट्रैनिंग कैम्प लगाने के लिए सहयोग मांगा जाएगा, ताकि खेलो इंडिया गुलमर्ग नेशनल विंटर गेम्स में प्रदेश के लिए हमारे होनहार खिलाड़ी बढ़िया प्रेक्टिस के बाद बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल ला सके, उन्होंने कहा की खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग में भाग लेने के लिए सभी एथलीटों और स्पोर्टिंग स्टाफ का नामांकन ऑनलाइन पहले ही हो चुका है। आगे की गाइडेंस मिलने पर ही एथलीटो को सूचित कर दिया जाएगा, इस बार गुलमर्ग में खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के तहत स्की माउंटेनियरिंग, नॉर्डिक स्किंग, और अल्पाइन स्नो स्कीइंग के इवेंट्स होने प्रस्तावित है। जिसमे स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से अल्पाइन स्कीइंग और नॉर्डिक स्कीइंग के लिए उत्तराखंड की टीम गुलमर्ग कश्मीर में प्रतिभाग करेगी।


Spread the love
error: Content is protected !!