टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड पीपलकोटी में स्वच्छता के संकल्प के स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न।

Spread the love

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड पीपलकोटी में स्वच्छता के संकल्प के स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न

पीपलकोटी/ चमोली

16 मई से 31 मई तक टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की निर्माणाधीन परियोजना वीपीएचईपी पीपलकोटी में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन समाप्त हो गया। जिसके अन्तर्गत अलकनंदा पुरम एवं आसपास के ग्रमीण क्षेत्रों में भारत सरकार के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया। एक पखवाड़े तक चले इस कार्यक्रम को 16 मई को अलकनंदा पुरम में परियोजना प्रमुख (ओएसडी) आर.एन. सिंह ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर का शुभारंभ किया था।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड परियोजना निर्माण के साथ-साथ परियोजना से जुड़े आस-पास के ग्रामीण एरिया के विकास में सरहनीय योगदान दे रही है। स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग है। जिसको बढ़ावा देंने के लिए टीएचडीसी समय समय पर विशेष अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करती रहती है I
15 दिन तक चले इस स्वच्छता पखवाड़े में लोगों में स्वच्छता के प्रति जनजागरण अभियान चलाया गया। जिसमे परियोजना के कार्यालय परिसर ,संजीवनी परिसर, आवसीय कालोनियों, संपर्क मार्गो, मुख्य सड़क मार्ग से सियासैण जोड़ने वाली सड़क, सार्वजनिक सौचालयो एवं नालियों की सफाई का कार्य, परियोजना के विभिन्न कार्य स्थल में सफाई अभियान चलाया गया। तथा प्लास्टिक के बैग का उपयोग न करने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया गया, तथा जगह-जगह दवाईयों का छिड़काव करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान के सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया I
इस मौके पर स्वच्छता पखवाड़े का कार्य परियोजना के महाप्रबंधक ( सिविल एवं एच.म.) अजय वर्मा, अपर महाप्रबंधक (टी.वी.एम. पवार हाउस) के. पी. सिंह, अपर महाप्रबंधक (यांत्रिक) जे.एस. बिष्ट, उप महाप्रबंधक एस.बी. प्रसाद, उप प्रबंधक (जनसम्पर्क ) यतबीर सिंह चौहान , वरि. अधिकारी दौलत सिंह मखलोगा आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!