आखिर रात ओर दिन काम कर रहे बी आर ओ एन एच के कर्मचारियों ने यातायात के लिए खोल दिया बदरीनाथ हाईवे। अब बदरीनाथ धाम की यात्रा भी सुचारू।

Spread the love

चमोली
पुष्कर सिंह नेगी।

दो दिन की बारिश से बंद हुए बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को 48 घंटों के अंदर 14 स्लाइड्स जोन पर किया गया सुचारू

अब बद्रीनाथ धाम तक लगभग सभी जगहों पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू हो चुका है साथ ही बद्रीनाथ धाम की यात्रा भी शुरू हो गई है केदारनाथ धाम, गंगोत्री, यमुनोत्री की यात्रा शुरू होने के साथ-साथ बद्रीनाथ धाम की यात्रा भी शुरू कर दी गई है बताया जा रहा है कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ से आगे 14 जगहों पर मालवा गिरा था जिसमें बुधवार कोएन एच ओर पी डब्ल्यू डी और बीआरओ ने मिलकर सड़क को यातायात के लिए सुचारू करने का काम शुरू किया।

मौसम साफ होने के बाद संबंधित विभागों के द्वारा दिन रात सड़क खोलने का काम किया गया बद्रीनाथ धाम नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि जहां जहां पर मालवा आया था वहां सड़क को साफ कर दिया गया है हनुमान चट्टी, रडांग बैंड आदि जगहों पर सड़क खोल दी गई है कंचनगंगा में भी सड़क को सुचारु कर दिया गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!