रुडकी/उत्तराखंड
रुड़की के इब्राहीमपुर गांव में बीते दिन रविवार को अवैध खनन को लेकर खनन कारोबारी और ग्रामीणों में मारपीट हो गई थी जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था, हाइवे जाम करने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव में बीते रविवार की सुबह ग्रामीणों ने खनन माफियाओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया था, जिसके बाद करीब 3 घंटे तक हाईवे जाम रखे जाने के दौरान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की थी, वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और बाद में घायलों को ले जाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे, इसी बीच घायलों को लेने आई एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की गई थी, वहीं अब पुलिस ने हाईवे जाम करने और तोड़फोड़ के आरोप में 24 नामजद समेत 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।