देवस्थान बोर्ड को लेकर मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

Spread the love

देवस्थान बोर्ड को लेकर मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

देहरादून/उत्तराखंड

देवस्थानम बोर्ड को लेकर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा एलान किया है। मुख्यंमत्री ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर उनकी सरकार इस माह के अंत तक फैसला लेगी।
मालूम हो कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर लंबे समय से सरकार तीर्थ पुरोहितों का विरोध झेल रही है व तीर्थ पुरोहित सरकार पर जल्द से जल्द देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने 31 अक्टूबर तक बोर्ड पर निर्णय लेने की बात की थी परंतु अब तक कोई फैसला नही लिया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में बनी टीम ने अपनी पहली रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसका अध्ययन हो चुका है वहीं टीम कुछ दिनों में दूसरी रिपोर्ट भी सौंप देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी के हितों का ध्यान रखते हुए काम कर रही है और बोर्ड के विषय पर भी सभी के हितों का ध्यान रखा जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!