विकासखंड पोखरी के हापला क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हापला के लिए भूमि चयन हेतु बुधवार को सीएमओ डॉ कुडियाल ने हापला क्षेत्र में पहुंचकर निरीक्षण किया
वही विधायक महेंद्र भट्ट ने भी क्षेत्र के लोगों से अपील की भूमि चयन में सहयोग करें
क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रावत ने कहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हापला के लिए भूमि चयन को लेकर लोगों ने खुशी जाहिर की है।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ कुडियाल, डिप्टी सीएमओ प्रभारी हिमांशु मुद्गल , फार्मेसिस्ट लक्ष्मण कंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत, ग्राम प्रधान मसोली देवेंद्र लाल, ग्राम प्रधान पाटी प्रेम सिंह नेगी, सहित तमाम लोग मौजूद थे।