जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों ने पत्रकार वार्ता की और इस दौरान कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने सभी आरोपों को खारिज

Spread the love

चमोली गोपेश्वर

जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों ने पत्रकार वार्ता की और इस दौरान कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा सदन में कभी भी इस तरह के मुद्दे पर बात नहीं की गई और केवल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ और हित साधने ओर भाजपा के प्रभाव में आकर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप भंडारी की छवि को धूमिल करने की प्रयोजित कोशिश की जा रही है

चमोली जिला पंचायत एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है जॉब जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश भंडारी पर भ्रष्टाचार और जिला पंचायत के कार्य में दखल देने का आरोप लगाया गया इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने भी पत्रकार वार्ता की और इस दौरान विनोद नेगी और योगा से माल द्वारा पत्रकारों को बताया गया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांग्रेस कांग्रेस समर्थित है और कांग्रेस का अध्यक्ष उपाध्यक्ष ही अध्यक्ष पर आरोप लगा रहा है तो कहीं न कहीं इस में सत्यता होगी और जिसकी जांच होनी थी उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं कि जिला पंचायत अध्यक्ष जांच करते हुए इस पर कार्यवाही हो वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पर उपाध्यक्ष द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं वह निराधार नहीं हो सकती हैं क्योंकि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सदन का सदस्य है कहीं ना कहीं इन आरोपों में सत्यता होगी।

वही मामले में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने भी पत्रकार वार्ता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के समर्थन में बात रखी उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगे सभी आरोप गलत हैं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा करुणा काल के दौरान हो या अपनी विवेकाधीन निधि को पूरे चमोली जिले में समान रूप से खर्च की है सभी सदस्यों को नियम के अनुसार राष्ट्रीय वितरण की गई हैं और सभी क्षेत्रों के विकास का ख्याल रखा गया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने भी पत्रकारों के सामने उन पर लगे आरोपों को लेकर अपनी सफाई दी अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि उपाध्यक्ष जिला पंचायत लक्ष्मण रावत द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं और जितने भी आरोप लगे हैं उनको अगर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सिद्ध कर पाते हैं तो वह हर सजा के लिए तैयार हैं उन्होंने बताया कि विगत 4 वर्षों से देहरादून में लक्ष्मण रावत उनके फ्लैट में किराए पर रहते हैं और 4 वर्ष से उन्होंने कोई भी किराए का भुगतान नहीं किया जिसको लेकर उनके द्वारा लीगल नोटिस लक्ष्मण को दिया गया है और इस मामले को जिला पंचायत उपाध्यक्ष चमोली लक्ष्मण रावत द्वारा राजनीतिक मुद्दा बनाकर पेश किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष भाजपा का मोहरा बनकर राजेंद्र भंडारी छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं और केवल 2022 विधानसभा चुनाव के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी का कहना है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने उनके फ्लैट पर कब्जा किया हुआ है और जिला पंचायत के कार्यों के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष जिम्मेदार होते हैं और उनका इसमें कोई भी दखल नहीं होता है नंदा देवी राजजात यात्रा के निर्माण कार्यों में अनियमितता को लेकर लगाए गए आरोप में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट और जिले की स्तर पर जांच कमेटी द्वारा उन्हें क्लीनचिट दी गई है और के बावजूद भी इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं जो सरासर गलत हैं उन्होंने कहा कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को डर सता रहा है जिसके लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष चमोली लक्ष्मण रावत को मोहरा बनाकर इस तरह से जनता के बीच गलत संदेश पहुंचाया जा रहा है और मुद्दा बनाकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के झूठे आरोप लगाकर जो मान हनी उन्हें हुई है उसके लिए उन्होंने जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत पर मामला भी दर्ज करवा दिया है।


Spread the love
error: Content is protected !!