एकल अध्यापक होने से 38 नौनिहालों का पठन-पाठन अंधकार में, अभिभावकों ने दी भूख-हड़ताल की चेतावनी*

Spread the love

*एकल अध्यापक होने से 38 नौनिहालों का पठन-पाठन अंधकार में, अभिभावकों ने दी भूख-हड़ताल की चेतावनी*

उत्तरकाशी/ उत्तराखंड

उतरकाशी जनपद में चिन्यालीसौड़ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सूरी मे 38 छात्र संख्या मे एक अध्यापक है। एकल अध्यापक होने से अध्यापक विभागीय डाक या कागजी कार्यवाही पर ही उलझकर रह जाता है जिससे नौनिहालों के पठन पाठन मे ब्यवधान उत्पन हो रहा है तथा संतोष जनक पठन पाठन होना सम्भव नहीं है। विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष सोबन दास का कहना कि अन्य कई प्राथमिक विद्यालयों मे छात्र संख्या दहाई मे है, परन्तु स्टाफ पूरा है। वहीं हमारे विद्यालय मे छात्र संख्या काफी होने पर भी शिक्षा विभाग यहां की अनदेखी कर रहा है, जिससे यहां पढने वाले नौनिहालों का भविष्य अंधकार मे जा रहा है।

 

इन्होंने कहा कि अगर शिक्षा विभाग जल्दी विद्यालय मे अन्य अध्यापक की ब्यवस्था तत्काल नहीं करता है तो मुझे अन्य अविभावकों के साथ मिलकर शिक्षा विभाग के कार्यालय मे भूखहड़ताल करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वहीं कनिष्ठ उप प्रमुख उर्मिला रांगड़ ने दूरभाष से खण्ड शिक्षा अधिकारी कृपाल सिहं चौहान से इस समस्या के लिए वार्ता की जिसमे उन्होंने तत्काल विद्यालय मे अन्य स्टाफ भेजने के लिए कहा जिससे बच्चों के पठन पाठन अच्छी तरह से हो सके। इस मौके पर श्री श्रृपाल सिहं पंवार, बिजय सिहं पंवार, भजन सिहं, पुष्पा देबी, अमोल सिहं आदि कई अविभावक मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!