गंगा भारतीय संस्कृति का द्योतक है गंगा से ही हमारी सारी दिनचर्या प्रारंभ होती है और गंगा से ही अंत पृथ्वी पर गंगा ही स्वर्ग है गंगा हमारे लिए सामाजिक सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से ही महत्वपूर्ण है

Spread the love

चमोली / गोपेश्वर

नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत सूचना शिक्षा एवं संचार आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत राज्य परियोजना प्रबंधक ग्रुप एमपी एमजी नमामि गंगे उत्तराखंड द्वारा आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के अंतर्गत नदियों का उत्सव मनाया जा रहा है जो 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा इसके अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आज आयोजन किया गया जिनमें एकल नृत्य सामूहिक गीत जागर छाछड़ी झूमेलो आदि कार्यक्रम संपन्न की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्राचार्य प्रोफेसर आरके गुप्ता छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा हमारी संस्कार और संस्कृति की धरोहर है इन्हीं नदियों के माध्यम से हमारी विश्व विख्यात संस्कृति रही है आज गंगा और उसकी सहायक धाराएं लगातार दम तोड़ रही है।

इसका कारण धीरे धीरे पानी धरती से कम होना है और गंगा को बचाने की आवश्यकता पड़ रही जो एक चिंतनीय विषय है अगर समय रहते अभी भी नहीं जागे तो हमें इसकी दुष्परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा इसी क्रम में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गंगा भारतीय संस्कृति का द्योतक है गंगा से ही हमारी सारी दिनचर्या प्रारंभ होती है और गंगा से ही अंत पृथ्वी पर गंगा ही स्वर्ग है गंगा हमारे लिए सामाजिक सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से ही महत्वपूर्ण है हमारी देश की 70% आबादी का भरण पोषण गंगा पर ही निर्भर है फिर भी गंगा दम तोड़ रही है आज इसे बचाने की आवश्यकता है इसीलिए सरकार द्वारा जन जागरूकता के अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है नमामि गंगे जैसी कार्यक्रमों से जनमानस में नदियों की प्रति जन जागरूकता पैदा हुई है ।

इसके अलावा कार्यक्रम को डॉ मनीष डंगवाल, पी एल शाह, डॉ गिरजा प्रसाद रतूड़ी ,डॉ वंदना लोहानी, डॉ मनोज बिष्ट ,डॉ विनीता रावत, डॉ सुमित सजवान ,आदि विद्वत जनों ने अपने विचार व्यक्ति किए आज कि इन प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य में प्रथम मयंक रावत द्वितीय विपिन फरस्वान एवं तृतीय ज्योति रावत स्थान प्राप्त किया सामूहिक गीत प्रतियोगिता में प्रथम

 

अनीशा अलकनंदा ग्रुप द्वितीय अंजली व प्रिया भागीरथी ग्रुप एवं तृतीय दिव्या लक्ष्मण मंदाकिनी ग्रुपस्थान पाया वही जागर प्रतियोगिता में प्रथम कुलदीप द्वितीय नेहा निधि तृतीय पवन प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन नेहा रावत व दीपिका रावत ने किया और संपूर्ण कार्यक्रम मैं वॉलिंटियर के रूप में पवन बिष्ट भूपेंद्र सिंह ज्योति रावत रघुवीर सिंह सुनील प्रसाद धनीतरसिंह दीपक लक्ष्मण आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!