श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर की बीबीए विभाग में आज बीबीए परिषद का गठन सर्वसम्मति से राघव भास्कर बने अध्यक्ष

Spread the love

चमोली/ गोपेश्वर

राघव बने बीबीए परिषद के अध्यक्ष

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर की बीबीए विभाग में आज बीबीए परिषद का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राघव भास्कर को अध्यक्ष, रजत भास्कर को उपाध्यक्ष, आशुतोष गैरोला को सचिव मलिका रावत को सहसचिव, अनूप उनियाल को कोषाध्यक्ष, प्रकाश रावत को मीडिया प्रभारी एवं किरन नेगी को चीफ प्रिफेक्ट चुना गया।

वहीं दूसरी ओर हिमांशु मलेठा को बीबीए प्रथम वर्ष का सी आर, आरती राणा को द्वितीय वर्ष का सीआर एवं अमन कंडारी को तृतीय वर्ष का सीआर चुना गया।

बीबीए समन्वयक डॉ दर्शन सिंह नेगी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए कहा कि व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं एवं छात्रों को अभी से अपनी क्षमता विकास पर ध्यान देना होगा।

परिषद संयोजक श्री कपिल भंडारी ने पदाधिकारियों से विभाग को नई ऊंचाई पर ले जाने की अपील की।

इस अवसर पर सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों को फ्रेशर पार्टी का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर अनुष्का बिष्ट को मिस फ्रेशर एवं आदर्श कुमार को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।


Spread the love
error: Content is protected !!