*600 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में नारायणबगड़ का छात्र अमन तथा बालिका वर्ग में गैरसैंण विकासखंड की तानिया प्रथम स्थान पर रहे*

Spread the love

*तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा की जनपद स्तरीय शरदकालीन / शीतकालीन एवं सांस्कृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिता गौचर के मेला मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हुई*

चमोली

*600 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में नारायणबगड़ का छात्र अमन तथा बालिका वर्ग में गैरसैंण विकासखंड की तानिया प्रथम स्थान पर रहे*


कर्णप्रयाग विकासखंड की मेजबानी में गौचर के मेला मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं मार्च पास्ट की सलामी एवं गत वर्ष के चैंपियन छात्र अंकित ‌द्वारा मशाल दौड़ व खेल प्रतिज्ञा के साथ शुरू हुई।

इस अवसर पर हुई 600 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में विकासखंड नारायणबगड़ का छात्र अमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर पोखरी विकासखंड का छात्र विवेक व तृतीय स्थान पर दशोली का छात्र अभय को कामयाबी हासिल हुई। जबकि बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में गैरसैंण की छात्रा तानिया प्रथम स्थान पर रही। दशोली विकासखंड की निशा द्वितीय स्थान पर व कर्णप्रयाग की आइसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि वह खेल व खेल सामग्री के बजट में वृद्धि करने बाबत शिक्षा मंत्री से आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद के छात्र छात्राओं ने खेलों में प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी चमोली जिले का नाम रौशन किया है। प्रतिभागियों के प्रति शुभकामनाएं देते हुये उन्होंने शिक्षक नेताओं की मांग पर खिलाड़ियों के लिऐ ट्रैकसूट को कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल व थराली के विधायक गोपाल राम टम्टा जी की विधायक निधि से दिलाऐ जाने की घोषणा की ‌।


जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा धर्म सिंह रावत व खंड शिक्षाधिकारी कर्णप्रयाग कैना चौहान ने नौनिहालों की हौसला-अफजाई करते हुये क्रीड़ा अधिकारी व ब्लॉक समन्वयकों से प्रतियोगिताओं को सुसंपन्न कराये जाने की अपील की गई।
उद्घाटन समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख कर्णप्रयाग राजेन्द्र सगोई, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट गौचर चमोली के प्राचार्य एलयस बर्तवाल, अध्यक्ष उ. रा. प्राथमिक शिक्षक संघ चमोली दिगंबर नेगी, अध्यक्ष रा. जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ चमोली भुवन चंद्र डिमरी, जिला खेल समन्वयक प्रा. शि. वीरेंद्र सिंह बिष्ट, के अलावा नो विकासखंडों के क्रीड़ा समन्वयक शिशक / शिक्षिकाऐं संजय सती, नरेश खंडूड़ी, कुलदीप रावत, विजेन्द्र कुंवर, पुरूषोत्तम, बीना मैठाणी, सरोज डिमरी, रजनी नेगी, ममता डिमरी, विमल नैनवाल, अनीता बहुगुणा, राजेश्वरी पंवार, बिजय सिमल्टी, चंद्र बल्लभ देवली, रघुवीर गुसाईं, भगवती प्रसाद बेंजवाल, पानू चौहान, पुष्पा भंडारी, सन्नू नेगी, सुनीता खत्री, जसपाल आर्य, मुक्ता चौहान, ओम प्रकाश खाली, प्रदीप नेगी, विनीता देवी, हरीश चंद्र नेगी, देवेंद्र नेगी, रणजीत सिंह चौधरी तथा नौ विकासखंडों के खेल प्रतिभागी बच्चे व उनके अध्यापक मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!