*विशेष मानसिक दिव्यांग शिविर में 118 लोगों का हुआ पंजीकरण एवं जांच*

Spread the love

 

*विशेष मानसिक दिव्यांग शिविर में 118 लोगों का हुआ पंजीकरण एवं जांच*

*-स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय दृष्टीबाधिता संस्थान देहरादून एवं मेडिकल कॉलेज श्रीनगर(गढ़वाल) की विशेषज्ञ टीम ने दी सेवा*

चमोली/ गोपेश्वर

स्वास्थ्य विभाग,एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में आयोजित विशेष मानसिक हेल्थ दिव्यांग शिविर में 118 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जबकि 65 लाभार्थियों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए।शिविर में जनपद के दूरस्थ विकासखंड के गांवो से मानसिक रोग से पीड़ित लोग सुबह से जिला अस्पताल मे अपने तीमारदारों के साथ पंजीकरण स्टॉल में पहुंचे।

विशेष मानसिक दिव्यांग शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा एवं धनंजय लिंगवाल जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा चिन्हित दिव्यांग जन, जगदीश राणा ग्राम थिरपाक, नकुल कुनियाल टंगसा ,आकाश किमाना, महावीर सिंह किमाना, मुकेश कुमार कुंजो मैकोट, आकृति ग्राम जौरासी को सहायक उपकरण *सीटिंग पॉट*,गोदम्बरी देवी कलसीर को *स्टिक*,गंगा देबी पलेठी,को *कान की मशीन* वितरित किए गए।

 

उदय सिंह रावत जिला व्यवहार संचार कॉर्डिनेटर ने शिविर में मौजूद लोगों को स्वास्थ विभाग द्वारा सरकारी लाभकारी योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

विशेषज्ञ चिकित्सक दल में डॉ सुरेंद्र सिंह ढालवाल विभागाध्यक्ष चिकित्सा मनोविज्ञान राष्ट्रीय दृष्टिबाधित का संस्थान देहरादून,डॉ वैभव नौडियालअस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ श्वेता कृष्णा मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ0 इप्शिता ढालवाल साइकोलॉजिस्ट,डॉ नवीन डिमरी मनोरोग विशेषज्ञ,स्वेजल मौर्य, अनमोल शिन्दे, लोहित बंसीवाल, समीर बहुगुणा लीगल डिफेंस काउंसलर,

 

ज्ञानेंद्र खंतवाल रिटर्निंग अधिवक्ता ,  जीएस नेगी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, रोहित प्रकाश वरिष्ठ सहायक, हरेंद्र सिंह, राजीव, चंद्रमोहन, संजीव बुटोला,लक्ष्मण सिंह पवार वरिष्ठ निजी सहायक राजवीर कुंवर मूल्यांकन एवं अनुश्रवणअधिकारी मानसिक स्वास्थ्य, चम्पा रावत मनोविज्ञान काउन्सलर,रेखा नेगी किशोर कार्यक्रम काउंसलर आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!