रा.जू.हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद चमोली की बैठक में कई प्रस्ताव पारित, किया समस्याओं के निराकरण की मांग
चमोली / गोचर
राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद चमोली की यहां नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक में शिक्षकों व क्षात्रों से संबंधित प्रस्ताव पारित कर शासन ब विभागों से उनके निराकरण किये जाने की मांग की गई है।
संगठन के जिला अध्यक्ष भुवन चंद्र डिमरी की अध्यक्षता व जिला मंत्री दिनेश नैनवाल के संचालन में संपन्न हुई बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा के साथ ही धारा 27 के अंतर्गत होने वाले स्थानांतरण, पदोन्नति के समान नियम, 17140 प्रगति की समीक्षा, बेसिक में भी अर्द्धवार्षिक, वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र विधालयों को उपलब्ध करवाये जाने, समाज कल्याण विभाग की पोर्टल को पुनः खोला जाय, ताकि छात्र हित का वेरिफिकेशन किया जा सके, पारस्परिक स्थानांतरण पर लगी रोक को हटाने तथा कोविड काल में निधन हुये अध्यापक / अध्यापिकाओं को मानवीय संवेदना को दृष्टिगत रखते हुये उनके अवशेष देयकों के अभिलंब भुगतान पर चर्चा / परिचर्चा कर प्रस्ताव पारित कर निराकरण किये जाने की मांग की गई।
बैठक में सभी ब्लाकों के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, सहित जिले के पदाधिकारी मतिउर्र रहमान, सर्वेश्वर प्रसाद सिमल्टी, विजेंन्द्र कुंवर, रघुवीर गुसांई, दिनेश कप्रवाण, सुरेन्द्र शैलानी, मदन कप्रवाल, राजेश पुरोहित, भरत सिंह नेगी, रणजीत गिरी, हरपाल सिंह बिष्ट, अरविन्द डिडोयाल, आसाराम, शुशील कैलखुरा, रूद्र सिंह राणा आदि ने अपने विचार रखे।