आगामी 13 नवंबर को नगर पंचायत नंदप्रयाग में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

Spread the love

नंदप्रयाग/ चमोली

सेवा का जज्बा समाज के लिए न सिर्फ प्रेरणा का स्मारक होता है। बल्कि जरूरतमंद लोगों के जीवन मे नई ऊर्जा का संचार करने का अवसर भी होता है। संदर्भ अगर स्वतन्त्रता सेनानी और कालजयी पत्रकार राधा कृष्ण वैष्णव औऱ उनकी धर्मपत्नी की पुण्य तिथि का हो तो आयोजन का महत्व खुद ब खुद बढ़ जाता है। इसी क्रम में आगामी 13 नवंबर को नगर पंचायत नंदप्रयाग में भारतीय स्टेट बैंक के पास एक निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा जांच एवं उपचार किया जाएगा।पूर्व डीसीबी अध्यक्ष डॉ. जगदीश प्रसाद वैष्णव ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पत्रकार राधाकृष्ण वैष्णव की 101वीं जयंती एवं उनकी धर्मपत्नी चंद्रावती वैष्णव की पुण्यतिथि पर 13 नवंबर को नंदप्रयाग में प्रात: आठ बजे से सांय चार बजे तक विशेष निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!