उधमसिंह नगर / उत्तराखंड
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊधम सिंह नगर के सितारगंज विधानसभा में सड़कों व भवनों के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए 14 नवम्बर को दोपहर 1.35 बजे शक्तिफार्म पहुंचेंगे। सीएम के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ऊधम सिंह नगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी 14 नवम्बर की दोपहर 12.55 बजे एसएसबी हेलीपेड जोग्यूड़ा पिथौरागढ़ से हेलीकॉप्टर से दोहपर 1.35 बजे जीआईसी शक्तिफार्म मैदान में पहुंचेंगे।
यहां से टैगोरनगर स्टेडियम (दुर्गानगर) पहुंचेंगे। सीएम सायं चार बजे तक टैगोर नगर स्टेडियम में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा करेंगे। इसके बाद देहरादून लौंटेंगे।