चमोली/आदिबद्री।

सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत संकुल आदिबद्री के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज आदिबद्री में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए जाने को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्यों  के साथ चर्चा व मंथन किया गया प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में सामुदायिक सहभागिता की आवश्यकता व उनके अधिकार- कर्तव्यों की जानकारी दी गई समग्र शिक्षा योजना के प्रावधानों तथा योजना के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं शिक्षा का अधिकार 2009,बाल अधिकार व बाल संरक्षण, सामाजिक सम्परीक्षा, बाल गणना ,स्कूल मैपिंग, प्रधानमंत्री पोषण  व शक्ति निर्माण योजना,स्वच्छता व स्वास्थ्य ,बालिका शिक्षा समेकित शिक्षा , समावेशी शिक्षा तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की गई |

प्रशिक्षण के 3 दिनों में राज्य परियोजना द्वारा तैयार किए गए 4 वीडियो “गोपाल जाएगा स्कूल” ,”घुत्ती और चाय समोसा” ,”राजकीय विद्यालय मेरा गौरव “तथा कोविड-19 से संबंधित वीडियो “थोड़ी सी सावधानी” का प्रस्तुतीकरण किया गया | जो प्रतिभागियों द्वारा बहुत सराहा गया |  प्रशिक्षण के प्रथम चरण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेती ,मालसी, बेडी तल्ली, गरीब नगर, रंण्डोली, लंगटांई, पज्याणा मल्ला, प्यूंरा, जूनियर हाई स्कूल बेडी तल्ली तथा रंण्डोली के सदस्यों ने प्रतिभाग किया प्रशिक्षण में एफ .एल.एम.,निपुण भारत के तहत कक्षा 3 की बच्चों की अधिगम प्राप्ति के उद्देश्यों को समझाया गया संदर्भ दाताओं द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 की नई व्यवस्था 5+ 3 + 3 + 4  की जानकारी दी गई  | प्रशिक्षण के समापन पर नोडल अधिकारी प्रदीप जोशी प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज आदि बद्री ,संकुल समन्वयक प्रकाश चंद्र डिमरी तथा संदर्भ दाता राम सिंह पवार द्वारा प्रतिभागियों  तथा सम्मानित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया |  प्रशिक्षण में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शकुंतला वरमोला,  सुनील बहुगुणा, त्रिलोक सिंह खत्री शैलेंद्र रावत ,मोहन सिंह, वीरेंद्र डिमरी ,वीरेंद्र कंसवाल, चन्द मोहन, दीपा सती, आदि सम्मानित शिक्षक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे |