विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मनाया राज्य महोत्सव
चमोली /
राज्य महोत्सव कार्यक्रम के तहत एनएसएस एनसीसी रोवर रेंजर के तत्वाधान में कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में सामूहिक गीत काव्य पाठ व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। सामूहिक गीत प्रतियोगिता में प्रथम कला संकाय व विज्ञान संकाय द्वितीय स्थान पर बीएड संकाय और तृतीय स्थान पर नमामि गंगे की टीम रही। इसी क्रम में द्वितीय प्रतियोगिता का आयोजन काव्य पाठ के रूप में किया गया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नूपुर कला संकाय और मधुसूदन बी एड को द्वितीय स्थान तृतीय कामिनी बी एड ने प्राप्त किया। इसके साथ-साथ नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम नमामि गंगे टीम द्वितीय स्थान बी एड और तृतीय स्थान विज्ञान वर्ग ने प्राप्त किया।
इन कार्यक्रमों में निर्णायक मंडल में डॉ मनीष डंगवाल, डॉ एके सैनी, डॉ नाभेंद्र गुसाईं, डॉ एसके लाल, डॉ विनीता नेगी, डॉ विधि ध्यानी, डॉ पूनम टाकुली, डॉ प्रियंका उनियाल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूनम टाकुली ने किया। कार्यक्रम संयोजक नमामि गंगे नोडल अधिकारी व एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ भालचंद सिंह नेगी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में अपने राज्य के प्रति गौरव का भाव उत्पन्न करता है।