*शराब बेचने पर 02 अभियुक्तों को 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार।*

Spread the love

*लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शराब बन्दी पर अवैध रूप से शराब बेचने पर 02 अभियुक्तों को 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार।*

चमोली

चुनाव में आदर्श आचार संहिता बनाये रखने हेतु चमोली पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए संपूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जारी है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय चमोली के आदेशानुसार दिनांक 17-04-2024 को शराब के ठेके समय 5:00 बजे शाम को बंद हो जाने के बाद शराब की दुकान में काम करने वाले 02 व्यक्ति 1- भगवान सिंह पुत्र मगन सिंह निवासी ग्राम कनखुल पोस्ट ऑफिस कनखुल थाना कोतवाली कर्णप्रयाग जिला चमोली उम्र 46 वर्ष व 2- नरेंद्र नेगी उर्फ नरी पुत्र जयपाल सिंह नेगी निवासी ग्राम सैकोट पोस्ट ऑफिस सैकोट थाना चमोली जिला चमोली उम्र 40 वर्ष अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे। कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के कब्जे से (08 पेटी) अवैध शराब अंग्रेजी 8PM whisky तथा (01 पेटी) beer cans Godfather बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कर्णप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम-

1-निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत, कोतवाली कर्णप्रयाग
2-व.उ.नि.पंकज कुमार
3-का. हरीश मोहन
4-का. दिगपाल सिंह
5-का. सोभन सिंह


Spread the love
error: Content is protected !!