दशोली ब्लॉक के निजमूला ब्यारा में सम्पन्न हुई medp की 15 दिवशीय प्रशिक्षण कार्यशाला।

Spread the love

दशोली ब्लॉक के निजमूला ब्यारा में सम्पन्न हुई medp की 15 दिवशीय प्रशिक्षण कार्यशाला।

चमोली / निजमुला/

दशोली ब्लॉक के ग्राम निजमूला ब्यारा में समूह MEDP प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उषामठ महिला महासंघ लिमिटेड गुप्तकाशी के द्वारा नाबार्ड के वितीय सहयोग से निजमूला ग्रोवर स्वायत सहकारिता की 30 महिलाओं को 15 दिवशीय MEDP प्रशिक्षण में लघुध्यम विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन को समापन किया गया।

प्रशिक्षण में UMM द्वारा समूह की महिलाओं को मधुमखी पालन ब्यवशाय के आधुनिक व उचित तरीकों के बारे में व इस ब्यवशाय से होने वाले लाभों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में बिरेन्द्र फर्स्वाण रहे। तथा सहद बाज़ारीकरण के तरीकों के बारे में सुरेश कपरुवाण ने जानकारी दी। इसके साथ साथ प्रशिक्षण में अभिनव कापड़ी DDM नवार्ड चमोली भी उपस्थित रहे।


साथ ही साथ समापन में डॉ किरन पुरोहित जयदीप ने सभी समूह की महिलाओं को निजी ब्यवशाय के लिए प्रेरित किया तथा अपने घर पर लघु उद्योंगो को लगाने की प्रेरणा की जानकारी दी गयी ।


Spread the love
error: Content is protected !!