बंदूक और कारतूस के साथ पकड़ा गया एक शिकारी

Spread the love

बंदूक और कारतूस के साथ पकड़ा गया एक शिकारी

 

उधम सिंह नगर/ उत्तराखंड

/विजुअल- उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा मे डीएफओ पूर्वी तराई वन विभाग संदीप कुमार एवं एसडीओ खटीमा शिवराज चंद के निर्देश पर गश्त के दौरान रेंज अधिकारी आरस मनराल की टीम को एक बड़ी सफलता मिली जहां उन्होंने एक लोडेड सिंगल बोर की बंदूक तथा दो अन्य कारतूस के साथ चंचल सिंह नाम के एक शिकारी को संदिग्ध अवस्था में धर दबोचा।

आपको बता दें कि घोसी कुआं बीट उत्तरी बनबसा कक्ष संख्या 5 में रात को 9 बजे वन विभाग की गस्ती टीम ने घेराबंदी करके अवैध बंदूक और कारतूस के साथ एक शिकारी को पकड़ लिया।

जिसे वन अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। वही खटीमा वन विभाग एसडीओ शिवराज चंद ने बताया कि घोसी कुआं बीट उत्तरी बनबसा कक्ष संख्या 5 में चंचल सिंह नाम का एक शिकारी संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया तथा उसके पास से एक अवैध लोडेड बंदूक तथा दो अन्य कारतूस भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि वन्य जंतुओं का शिकार करने के लिए यह व्यक्ति घूम रहा था जिसे पकड़ लिया गया और वन्यजीव अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है।

शिवराज चंद एसडीओ वन विभाग खटीमा


Spread the love
error: Content is protected !!