चमोली जिले दशोली ब्लाक के निजमुला घाटी में वीर गंगा का जलस्तर बढ़ने से लकडी की अस्थाई पुलिया बह गई है। इससे ईराणी, भनाली और झीझी के ग्रामीण गांवों में ही कैद हो गए है।*

Spread the love

चमोली गोपेश्वर

*चमोली जिले दशोली ब्लाक के निजमुला घाटी में वीर गंगा का जलस्तर बढ़ने से लकडी की अस्थाई पुलिया बह गई है। इससे ईराणी, भनाली और झीझी के ग्रामीण गांवों में ही कैद हो गए है।*

(चमोली निजमुला)

18 व 19 अक्टूबर को वीर गंगा का जलस्तर बढ़ने से पुलियाा बह गई थी । इससे कई गांवों का संपर्क कट गया था। यह पुल ग्रामीणों की आवाजाही का एकमात्र साधन था। साथ ही यह रास्ता लार्ड कर्जन ट्रेक को भी जोड़ता है। ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी, सरपंच कान सिंह, दिनेश सिंह, अवतार सिंह, बलवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, रमेश सिंह ने बताया कि पाणा, ईराणी और झींझी में बारिश से कई हेक्टेयर कृषि भूमि भी तबाह हो गई है। घाटी के गांवों में ग्रामीणों ने खेतों से आलू की की खुदाई कर घरों में ही भंडारण किया है। बुधवार को ग्रामीणों व पीएमजीएसवाई विभाग के द्वारा अस्थाई पुलिया का निमार्ण किया गया है। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही शुरू हो गई है।


पीएमजीएसवाई के यूनियर अभियंता विकास बडोला ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन सितंबर को वीर गंगा पर भेलताना नामक स्थान पर ग्रामीणों ने लकडी की पुलिया तैयार की थी । जो कि 18 व 19 अक्टूबर की भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे आज फिर से विभाग व ग्रामीणों की मदद से तैयार किया गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!