चमोली / गोपेश्वर
नमामि गंगे के तत्वाधान में गंगा उत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड गोपेश्वर में एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इसमे नाटक का संकलन कृष्णानंद जो कई नाट्य संस्थाओं में नाटकों का प्रदर्शन कर चुके हैं उन्होंने गंगा उत्सव नाटक निर्मित करके आमजन के लिए गंगा की स्वच्छता को लेकर निर्मलता को लेकर यह नाटक तैयार करके महाविद्यालय की नमामि गंगे के तत्वाधान में ज जन जागरूकता लाने के लिए बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया गया।
आम जनमानस ने काफी सराहना की इस नाटक को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए लोग व यात्रियों की साथ-साथ वाहन चालक वाहन स्वामियों व्यापारियों ने नाटक का स्वाद न करने के साथ- साथ नृत्य कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉक्टर भाल चंद सिंह नेगी ने किया अंत में नाटक की माध्यम से आमजन को गंगा की बारे में बताया गया की अगर हम रोजमर्रा के जीवन में अपने घरों का कूड़ा या यात्रा पर पोलो थी न प्लास्टिक को यूं ही नदी में प्रवाहित करते रहेंगे ।
तो नदी एक दिन नदी न रहकर सिविल लाइन में तब्दील हो जाएगी इसलिए हमें चाहिए कि हमें किसी प्रकार की अपशिष्ट पदार्थ नदी नालों गधे रे के साथ-साथ पानी के श्रोताओं तालाबों पानीरो कुआं आदि में विसर्जि त करने से बचना होगा तभी हम स्वच्छ जीवन की अभिलाषा जी सकते हैं नहीं तो आने वाली समय के लिए पानी की समस्या की साथ-साथ बीमारियों और महा मारियो की भरमार होगी इस बच पाना आसान नहीं हो सकता है इसलिए इसका एक ही उपाय है कि हम नदी नालों वपानी की श्रोताओं में होने वाली गंदगी को रोकने के लिए आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया जाए इसी कड़ी में इस नाटक का प्रदर्शन किया गया।
इस नाटक में जिन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया उनमें कृष्णानंद पवन सिंह नमिता गार्गी भट्ट दीपिका भोपाल राम हेमंती संजना निशा अवंतिका आदि छात्र छात्राओं ने नाटक किया गया।