*सेवा इंटरनेशनल की सेवा आरोग्यम परियोजना के अंतर्गत एक वहु विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l*

Spread the love

तपोवन (जोशीमठ)

जनपद चमोली के सुदूर्वर्ती क्षेत्र विकासखंड जोशीमठ के तपोवन में सेवा इंटरनेशनल की सेवा आरोग्यम परियोजना के अंतर्गत एक वहु विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l

शिविर में 142 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाl शिविर मे 87 रोगियों का नेत्र जाँच, 29 रोगियों का दंत परीक्षण,17 रोगियों का स्त्री रोग परीक्षण, 78 सामान्य रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l शिविर में 15 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद की पहचान कर उन्हें शल्य चिकित्सा हेतु हायर सेंटर रेफर की सलाह दी गयी l


शिविर में डा० विपुल, डॉo राजपाल, डाo दीपक, डाo अरुण ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l
स्वास्थ्य शिविर मे रक्त चाप जाँच,मधुमेह जाँच,रक्त अल्पता जाँच, बी एम आई परीक्षण, गर्भवती महिलाओं की जाँच भी स्वास्थ्य शिविर मे की गयी ।

 


स्वास्थ्य शिविर मे सेवा इंटरनेशनल के परियोजना प्रभारी प्रदीप नेगी, राहुल रावत, सामुदायिक विकास अधिकारी शकुंतला डोभाल,फार्मासिस्ट हरीश सिंह एवम निशा, ,सृजन सखी गीता एवम आकस्मिक चिकित्सा टेक्नीशियन दिव्यांशु, प्रियांशु,सपना, दीपिका,दिव्या, गंभीर सिंह आदि ने सहयोग किया ।

 


परियोजना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरो की इस श्रृंखला में कल दिनाँक 22 मार्च को तिमली दिगधार,23 मार्च 2024 कालीमठ मे शिविरो का आयोजन किया जायेगा ।


Spread the love
error: Content is protected !!