प्रशासन ने बद्रीनाथ नौ अवैध होटल व भवन किये सील
जोशीमठ/ चमोली
बद्रीनाथ धाम मैं अवैध भवन व होटलों को तहसील प्रशासन ने सील किये।
गौरतलब है कि बद्रीनाथ धाम में अवैध रूप से 9 बहुमंजिला भवन खड़े होने की भनक स्थानीय प्रशासन को लंबे समय बाद लगी। बद्रीनाथ धाम में नियम विरुद्ध तरीके से 9 बहुमंजिला भवन खड़े हो गए। इनमें कुछ आवासीय भवन और कुछ व्यावसायिक होटल है। इन नो भवनो का निर्माण नियम कानून को ताक पर रखकर क्षेत्रीय प्राधिकरण के विरुद्ध किया गया है। इन भवनों का नक्शा ना ही क्षेत्रीय प्राधिकरण के तहत पास है। और ना ही बद्रीनाथ में चल रहे मास्टर प्लान के कार्य के तहत इन भवनों का निर्माण सही है।
स्थानीय प्रशासन ने बीते कुछ समय पहले इन भवनों के स्वामियों को नोटिस जारी किया था। पर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया न दिखने पर गुरुवार को तहसीलदार रवि शाह ने प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचकर इन सभी भवनों को सीज कर दिया है।
बॉक्स मैं लगाना है।
बद्रीनाथ धाम ने नौ अवैध भवन व होटल सीज किये गए। भवन स्वामियों को पहले नोटिस जारी किए गए थे। जिसके बाद आज नौ भवन व होटलों को सीज किया गया।
रवि शाह
तहसीलदार जोशीमठ