गौचर / चमोली
ललिता प्रसाद लखेड़ा
*लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर में पूजा अर्चना कर गाडूघड़ा नरेन्द्र नगर के लिऐ हुआ प्रस्थान*
*बसंत पंचमी को तय होगी बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित*
लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर में पूजा अर्चना कर गाडूघडा का नरेंद्र नगर को हुआ प्रस्थान हुआ।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी 14फरवरी को नरेन्द्र नगर स्थित राजदरबार में तय होगी । गाडू घड़ा की उपस्थिति मे बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित करने की परम्परा है।
मंगलवार को विधि-विधान से लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर में गाडू घड़ा की पूजा अर्चना की और डिमरी पुजारियों के मूल गांव डिम्मर में भगवान बद्री विशाल के जयकारों से गाडू घडा को ऋषिकेश -नरेन्द्र नगर को विदा किया गया।
इस अवसर पर ज्योतिष डिमरी संजय डिमरी सुरेश डिमरी हरीश डिमरी अरबिन्द डिमरी हेमचंद्र डिमरी मोहन प्रसाद डिमरी नरेश खंडूरी डिम्मर उमट्टा मूल पंचायत के अध्यक्ष आचार्य विजयराम डिमरी सहीत महिंलायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।