टनकपुर/ उत्तराखंड
समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 दिसम्बर को टनकपुर में दिव्यांग जनों हेतु एक कैम्प का आयोजन किया जाएगा। टनकपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में लगने वाले इन कैम्प में दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाएंगे।
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले में 23 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक विभिन्न स्थानों पर कैम्प का आयोजन किया जाएगा,जिसके लिए सम्बंधित विभाग को तैयारियां करने के आदेश दे दिए गए हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 नवम्बर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,चमलदेव(लोहाघाट),27नवम्बर को गुरुद्वारा परिसर रीठासाहिब,30 नवम्बर को विकासखण्ड बाराकोट,4दिसम्बर को GGIC टनकपुर,10 दिसम्बर को राजकीय इंटर कॉलेज भजनपुर,17 को पूर्णागिरि इंटर कॉलेज सिप्टी,20 दिसम्बर को विकासखण्ड कार्यालय,लोहाघाट,23 दिसम्बर को वन विश्राम गृह मंच में कैम्प आयोजित किये जायेंगे।