चमोली
अवैध शराब के विरुद्ध चमोली पुलिस को फिर मिली कामयाबी, 27 हाफ मैकडोल अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार।
श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चमोली पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है।
एस पी चमोली के दिशा-निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में कोतवाली चमोली द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति सबर सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी जाखड़ी घाट चमोली उम्र 28 वर्ष को 27 हाफ मेकडोल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।