कर्णप्रयाग पुलिस  ओर थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत चार अलग-अलग स्थानों पर चौरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को चमोली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

Spread the love

चमोली / कर्णप्रयाग
कर्णप्रयाग पुलिस  ओर थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत चार अलग-अलग स्थानों पर चौरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को चमोली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर चौरी की घटनाओं के सम्बन्ध में कोतवाली कर्णप्रयाग पर पंजीकृत (1) /मु0अ0सं0 26/21, धारा 380/457 भा0द0वि0 बढोत्तरी धारा 411 भा0द0वि0  (2) मु0अ0सं0 39/21, धारा 380/457 भा0द0वि0 बढोत्तरी धारा 411 भा0द0वि0 , (3)  मु0अ0सं0 40/21, धारा 380/457 भा0द0वि0 बढोत्तरी धारा 411 भा0द0वि0  एवं दिनांक 06/07.11.2021 की मध्य रात्रि को थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत जल निगम कॉलोनी एवं उद्धयान कॉलोनी में चौरी की घटना के सम्बन्ध में थाना गोपेश्वर पर मु0अ0सं0 29/2021, धारा 380/457 भा0द0वि0 पंजीकृत की गयी थी।

 

जिसमें सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चमोली  यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग  विमल प्रसाद , क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तोमर  के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया।

चमोली पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए सीसीटीवी के माध्यम से, सर्विलांस की सहायता से एवं मुखबिर खास की सहायता से उक्त चौरीयों को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त संजय तिवारी पुत्र जगन्नाथ, निवासी नत्थनपुरा, पो0 भरतपुरा, थाना जी0बी0 नगर, जिला शिवान बिहार, उम्र- 45 वर्ष* को कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत पंचपुलिया से गिरफ्तार किया गया।


चोरी की चार घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक चमोली  द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की गयी।

नाम/पता अभियुक्त
*संजय तिवारी पुत्र जगन्नाथ, निवासी नत्थनपुरा, पो0 भरतपुरा, थाना जी0बी0 नगर, जिला शिवान बिहार, उम्र- 45 वर्ष

बरामद माल:
5000/- रू0 व पीली धातु की लोकेट, 01 नथ पीली धातु, 01 जोडी पीली धातु की झुमकी, 01 जोडी सफेज धातु की पाजेब, 01 जोड़ी पीली धातु की झुमकी, 01 जोड़ी पीली धातु की कान की रिंग, 01 पीली धातु की अंगूठी, 01 जोड़ी सफेद धातु के बच्चों के कड़े. 02 जोड़ी सफेद धातु की पाजेब, 01 पीली धातु की अंगुठी।


Spread the love
error: Content is protected !!