चमोली
चमोली पुलिस ने सामान से भरा बैग सकुशल बरामद कर किया बैग स्वामी के सुपुर्दः
कोतवाली कर्णप्रयाग में एच0पी0यू0 में नियुक्त कानि0 सुरेंद्र सिंह को एक महिला ने आकर सूचना दी की वे अपने कुछ निजी काम से कर्णप्रयाग बाजार आये थे और भूलवश उनका बैग जिसमें मेरे कीमती जेवर, मोबाइल व उनका कुछ कीमती सामान है।
कहीं खो गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त पुलिस कर्मी द्वारा उक्त बैग की ढूँढखोज करते हुए सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बैग को सकुशल बरामद कर उक्त महिला को वापस किया।