गंगा उत्सव के अवसर पर की पिंडर की साफ सफाई।
सुभाष पिमोली चमोली/ थराली।
गंगा उत्सव के अवसर पर नगर पंचायत थराली, बद्रीनाथ वन प्रभाग थराली एवं अलकनंदा वन प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में पिंडर नदी के किनारों की साफ सफाई का अभियान चलाया गया इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल बद्रीनाथ वन प्रभाग के रेंज अधिकारी हरीश थपलियाल तथा अलकनंदा वन प्रभाग से वन दरोगा कुंदन सिंह बोरा ने संयुक्त रूप से गंगा के तट पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर सफाई अभियान की शुरुआत की इस अवसर पर उन्होंने गंगा के किनारे पड़े गंदे कपड़े तथा कचरा करकट को इकट्ठा कर उनका निस्तारण कर गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने की शपथ ली इस अवसर पर डिप्टी रेंजर देवी दत्त जोशी वन दरोगा खेमानंद खंडूडी वन विभाग से दिनेश गुसाई,दीपक बिष्ट,दीपक मेहरा सहित नगर पंचायत थराली के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।