*सूर्पनखा की नाक कटना व सीता हरण का मंचन किया गया जिसे देखकर श्री राम के जयघोष से पंडाल गूंज उठा।*

Spread the love

*कोठियालसैंण/ चमोली*

आदर्श रामलीला कमेटी कोठियालसैंण के सौजन्य से अलकनंदा नदी के तट पर बसा रामपुरा में सष्टम दिवस की लीला के अवसर पर मुख्यातिथियों द्वारा रामलीला मंचन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। आदर्श रामलीला कमेटी के मुख्य अतिथि नगरपालिका चमोली गोपेश्वर के अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सष्टम दिवस की लीला में शुक्रवार की रात कलाकारों की ओर से सूर्पनखा की नाक कटना व सीता हरण का मंचन किया गया जिसे देखकर श्री राम के जयघोष से पंडाल गूंज उठा।

 

सीता हरण के दृश्य में कलाकारों की बेहतरीन कला का प्रदर्शन देख दर्शक देर रात तक लीला का आंदन उठाते रहे।

कलाकारों के बेहतरीन प्रदर्शन,, निर्देशकों के खास दिशा निर्देश न सहित आदर्श रामलीला के उत्साही पदाधिकारी यों ,सदस्यों व दर्शकों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का आग्रह किया गया।आदर्श रामलीला कमेटी कोठियालसैंण ने सभी राम भक्तों का आभार प्रकट किया।


Spread the love
error: Content is protected !!