200 वंचित छात्राओं के लिए आसरा ट्रस्ट द्वारा बनाए गए आश्रय गृह का लोकार्पण

Spread the love

देहरादून

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आजजी जी आई सी राजपुर रोड, देहरादून में 200 वंचित छात्राओं के लिए आसरा ट्रस्ट द्वारा बनाए गए आश्रय गृह का लोकार्पण करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा निराश्रित एवं वंचित बालिकाओं के लिए अच्छे आश्रय गृह का निर्माण किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में देश में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरुआत बाल वाटिकाओं से की गई है।

शिक्षा के उन्नयन के लिए कई शिक्षकों द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक  खजान दास, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, प्रबंध निदेशक हेल्प एलाइंस सुश्री आंद्रेय पार्नकॉफ एवं अन्य उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!