कांग्रेसियों का प्रदर्शन, 4 बेरीकेट पर कर दी गिरफ्तारी

Spread the love

कांग्रेसियों का प्रदर्शन, 4 बेरीकेट पर कर दी गिरफ्तारी

गैरसैण/ चमोली/ भराडीसैण

भराड़ी सैंण में विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेसियों जोरदार प्रदर्शन कर सरकार की खिलाफत की।

महगाई, बेरोजगारी, पेपरलीक जैसे मुद्दों के साथ साथ अंकिता हत्याकांड में संलिप्त वीआईपी, का खुलासा करने की मांग कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता घंटों पुलिस से उलझें रहे। इस बीच कफ़कोट के पूर्व विधायक ललित फर्सवान बेरीकेट पार करते गिर कर चोटिल हो गए, ज़ब की पुलिस के साथ नौक झोंक के दौरान पीसीसी सदस्य हरिकृष्ण भट्ट भी घायल हो गए।

तय कार्यक्रम के अनुसार गढ़वाल क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में गैरसैण कूच किया, किन्तु भराड़ी सैंण से 40 किमी दूर एन एच 109 पर सिमली के पास पुलिस द्वारा हरदा के काफिले को रोकने का नाकाम प्रयास किया गया, विधानसभा से 11 किमी दूर मालसी बेरीकेट पर कांग्रेसियों को रोक दिया गया, जहां पुलिस व कांग्रेसियों के बीच जम कर नौक झोंक हुईं। लम्बी जद्दोजहद के बाद कांग्रेसी मालसी के दोनों बेरीकेट को तोड़ कर आगे बढ़ गए, व दिवालीखाल में जम कर सरकार विरोधी नारेबाजी के पुलिस से उलझते नजर आये। इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्र भूल्लर, उपाध्यक्ष मोहन भंडारी व महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रोतेला तथा अनुकृति गुसाई ने जबरदस्त विरोध के बीच मुख्य बेरीकेट पार कर विधानसभा कूच करने का प्रयास करते हुए दूसरे सत्र के बेरीकेट को भी पार कर विधानसभा कि और बढ़ने लगे, किंतु पुलिस ने उनके प्रयास को विफल कर दिया।

पुलिस के साथ घंटों तक चली जोर आजमाइस के बाद कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी। जिन्हे अस्थाई जेल मालसी भेज दिया गया। प्रदर्शन मेंपूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द कुंजवाल, गणेश गोदियाल, राज्य सभा सांसद, प्रदीप टम्टा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर, उपाध्यक्ष मोहन भंडारी, अध्यक्ष महिला कांग्रेस ज्योति रोतेला,अनुकृति गुसाईं, मनीष खंदूरी, ललित फर्शवान, रंजीत रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किसने क्या कहा…..

” उत्तराखंड कि जनता सरकार से परेशान है, नौजवान, महिला, शिक्षक, ब्यवसाई सब परेशान हैं। नौजवान पारदर्शिता परीक्षा चाह रहा है, लेकिन सरकार उन पर लाठिया भांज रही है।” पूर्व सीएम हरीश रावत

” पुलिस ने दर्जनों स्थानों पर रोका है, जो लोकतंत्र कि हत्या है, सरकार आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है। अंकिता कांड में वीआईपी कौन है, सरकार को बताना ही पड़ेगा ” करण मेहरा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

” डबल इंजन कि सरकार इंजन फेल हो गया है, बस सरकार कूच दिन और खींच पायेगी। प्रोटेस्ट करना हमारा अधिकार है, प्रदर्शनो पर 144 लगाना औचित्यहीन है, सरकार इतना ही डर रही है तो सत्र बंकर में करे ‘ ललित फर्शवान पूर्व विधायक।


Spread the love
error: Content is protected !!