साइबर क्राइम पर कड़ी नजर रहेगी ।एस पी चमोली

Spread the love

गोपेश्वर/ चमोली

चमोली की नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा थानों में शिकायत दर्ज कराने के मामले में कोई कोताई नहीं रखी जायेगी । हर थाने में महिला डेस्क शसख्त की जायेगी ।

साइबर क्राइम पर कड़ी नजर रहेगी ।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से मुलाकात में एस पी श्तेता चौबे ने कहा नशा का जहर पहाड़ में भी चढ़ रहा है ।

इस अपराध को रोकने के लिये पुलिस हर वक्त चौकस रहेगी । महिला कानूनी अधिकारों की जानकारी के लिये चोपालों को और अधिक विस्तार दिया जायेगा ।

 

पुलिस अधीक्षक ने कहा युवा पीढ़ी स्मैक जैसे खतरनाक नशे से कैसे दूर रहे । इसके लिये कालेजों में काउंसिग और सलाह चौपाले़ आयोजित की जायेंगी ।


Spread the love
error: Content is protected !!