जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर ने विधिक शिविर के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।*

Spread the love

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर ने विधिक शिविर के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।*


चमोली / नारायणबगड

जनपद चमोली के विकास खंड नारायणबगड़ से है।आगामी 18 अक्टूबर को विकास खंड नारायणबगड़ में आयोजित होने वाले बृहद बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता, साक्षरता एवं चिकित्सा शिविर के लिए राइका के खेल मैदान में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर, ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, समाजसेवी डॉ हरपाल सिंह नेगी, नायब तहसीलदार दिगंबर सिंह नेगी, सहायक खंड विकास अधिकारी जाकिर हुसैन,प्रधानाचार्य बीएस नेगी आदि जनप्रतिनिधियों ने खेल मैदान में आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा की तथा शिविर के दौरान जनपद स्तर के विभिन्न विभागों के स्टालों को लगाए जाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने व शिविर के प्रचार प्रसार के संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।इस अवसर पर सीनियर सिविल जज ने कहा कि आम लोगों को कानूनी एवं सरकारी स्तर पर जनता को मिलने वाले लाभों की जानकारियां होनी चाहिए इसके लिए बृहद बहुउद्देशीय विधिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर लोगों की मांग पर उन्होंने ब्लाक स्तर पर दो बहुउद्देशीय विधिक जानकारी केंद्र स्थापित करने का आश्वासन दिया और इसके लिए पहला केंद्र तहसील परिसर पंती और दूसरा केंद्र ब्लाक मुख्यालय में कक्षों का भी निरीक्षण किया।

सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर ने इस दौरान पंती में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे बीआरओ के मजदूरों से मिलकर उनकी परेशानियों की जानकारी भी ली और कानूनी रूप से उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

 

ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने प्रखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि विधिक शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर ऐसे अवसर का लाभ उठाएं।

 


Spread the love
error: Content is protected !!