चमोली
लाता में खनन के कारण खेल मैदान क्षतिग्रस्त के कगार पर जोशीमठ चमोली एनटीपीसी विष्णुगढ़ तपोवन के द्वारा धोली गंगा पर निर्मित पुल खनन के कारण टूटने वाला है राजस्व विभाग की मिलीभगत के कारण खनन किया जा रहा है खनन की वजह से ग्राम लाता मैं भूमिधंसाव हो रहा है ग्रामीणों ने आज उप जिलाधिकारी जोशीमठ को ज्ञापन देकर मांग की गई है।
कि शीघ्र ही भूमि कटाव धोलीगंगा पर किया जा रहा है उसे रोका जाए लाता के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है शीघ्र ही खनन कार्य को बंद किया जाए स्थानीय ग्रामीणों का गोचर पनघट एवं खेल मैदान भी खनन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए यदि शासन के द्वारा इसमें उचित कार्रवाई नहीं की गई तो शीघ्र ही व्यापक आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों लाता के सरपंच सरिता देवी भल्ला गाँव के प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला लखपत सिंह राजमती पुणे देवी विमला देवी आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।