तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश से जोशीमठ के हेलग बाजार में मकानों ओर दुकानों को भारी नुकसान हुआ है।

Spread the love

गोपेश्वर।

तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश से जोशीमठ के हेलग बाजार में मकानों ओर दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना एसडीएम जोशीमठ को भेज कर मौके का मुआयना कर उचित मुआवजा की मांग की।रविवार से उत्तराखंड की पहाड़ी जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश रही। यूकेडी के जिला अध्य्क्ष अबल भंडारी ने बताया कि भारी बारिश से योगेंद्र अधिकारी,मोहन अधिकारी,महाबीर भंडारी,मोहन अधिकारी,चेतू लाल की मकान क्षतिग्रस्त हुई है।


इनका ये भी कहना है कि एन एच की कार्यदाई संस्था एनकेजी के लाहपरवाही के कारण लोगो की मकाने छतिग्रस्त हुए है। ओर बताया की अन्य कई ग्रामीणों की मकानों की दीवारें आने से मकानों को अब भी खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान हेलंग ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से एसडीएम जोशीमठ को दी है। उन्होंने प्रशासन से गांव का मुआयना कर क्षतिग्रस्त का आंकलन कर ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने की मांग की।


Spread the love
error: Content is protected !!