*चमोली जनपद में स्वीप कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को शपथ दिलाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।*

Spread the love

*चमोली*

*चमोली में कम मतदान वाले क्षेत्रों में स्वीप टीम ने चलाया जागरूकता अभियान*

*युवा मतदाताओं ने रंगोली बनकर और स्लोगन लिख दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश*

चमोली में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को कम मतदान वाले क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाए गए। साथ ही जनपद के विभिन्न विद्यालयों में रंगोली और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।


कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को चमोली जनपद में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत लो वोटर टर्न आउट वाले मैठाणा, देवखाल, कंडेरी, छेमी, भदूड़ा, दादड़, सोनला बछेर, गंजेड और संगूड में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान मतदाताओं को शपथ दिलाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

दूसरी ओर जिले के जीआईसी मैठाणा, जीआईसी ग्वालदम, जीआईसी नागनाथ पोखरी, जीआईसी मेलखेत देवाल और जीआईसी गोपेश्वर में फूलदेई के अवसर पर फूल रंगोली बनाकर, स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

साथ ही दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से नन्दप्रयाग, कर्णप्रयाग, कनखुल, जस्यारा, सुखतोली, फलोटा, नैनीसैंण में जागरुकता अभियान चलाते हुए दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं का सक्षम एप पर पंजीकरण करवाया गया।


इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, प्रबोध डिमरी, अनूप खंडूरी, पृथ्वी रावत, दीवान सिंह नेगी, संजीव बुटोला, भूपाल नेगी, वीरेंद्र सिंह, नंदी देवी आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!