*राइका गौचर में संपन्न हुई पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड्स राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर।*

Spread the love

राइका गौचर में संपन्न हुई पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड्स राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर।

चमोली

राजकीय इंटर कालेज गौचर में आयोजित पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर सर्व धर्म सभा और राष्ट्र गान के साथ संपन्न हुआ। शिविर में 54 स्काउट एंड 19 गाइड्स ने परीक्षा में अपने यूनिट लीडरों के साथ प्रतिभाग किया। जिसमें 07 परीक्षक राज्य से तथा 07 परीक्षक जिला स्तर से नियुक्त हुये थे।


जिला सचिव राजेंद्र सिंह कंडारी के नेतृत्व में संपन्न हुये शिविर के अन्तिम दिन शुक्रवार को राज्य से आये निरीक्षक सोमनाथ पोस्ती के द्वारा सर्व धर्म सभा का आयोजन और राष्ट्र गान गाया गया। जिला सचिव राजेंद्र सिंह कंडारी ने बताया कि स्काउट एंड गाइड्स की परीक्षा जांच में टेन्ट पीचिंग, पायनियरिंग, दिशा ज्ञान, अनुमान लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, वर्दी, ड्रिल आदि विषयों की परीक्षा ली गई।


इस मौके पर राइका गौचर के प्रधानाचार्य / जिला स्काउट कमिश्नर डॉ कुशल सिंह भंडारी, जिला सचिव राजेंद्र सिंह कंडारी, वीरेंद्र सिंह बिष्ट लीडर आफ कैंप, चण्डी प्रसाद रतूड़ी, धनंजय भंडारी, सोमनाथ पोस्ती,  हेमवन्ती परमार, सरोज डिमरी आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!