*लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों द्धारा ग्वालदम, तलवाड़ी, लोल्टी , थराली मे निकाला गया फ्लैग मार्च।*

Spread the love

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों द्धारा ग्वालदम, तलवाड़ी, लोल्टी , थराली मे निकाला गया फ्लैग मार्च।

सुभाष पिमोली थराली/ चमोली

लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने तथा लोगों को प्रेरित करने को लेकर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों द्वारा पर्यटन नगरी ग्वालदम, तलवाड़ी, लोल्टी, थराली मे फ्लैग मार्च निकाला गया।मगलबार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आईटीबीपी के इंस्पेक्टर किशन सिंह बड़वाल तथा चौकी प्रभारी ग्वालदम विपिन त्यागी के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पर्यटन नगरी ग्वालदम से तलवाड़ी, लोल्टी होते हुए थराली तक निकल गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को लोक सभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता व धारा 144 सीआरपीसी का पालन करने, क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने, भय रहित मदतान करने, बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान करने, किसी भी प्रत्याशी/व्यक्ति द्वारा प्रलोभन दिये जाने तथा क्षेत्र में धनबल अथवा मादक पदार्थों के वितरण सम्बन्धी सूचना प्रकाश में आने पर तत्काल सूचना स्थानीय मजिस्ट्रेट व पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की गयी।


Spread the love
error: Content is protected !!