पदोन्नति की मांग को लेकर जीएमवीएन कर्मचारियों ने बैनर तले किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार

Spread the love

पदोन्नति की मांग को लेकर जीएमवीएन कर्मचारियों ने बैनर तले किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार

जोशीमठ/ चमोली

जीएमवीएन कुमाऊ मण्डल विकास निगम कार्मिक संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नियमितीकरण और पदोन्नति की मांग को लेकर मुखर हो गए है।, इसी क्रम में आज जोशीमठ गढ़वाल मंडल विकास निगम के विभिन्न शाखाओं पर्यटक आवास गृह,गैस एजेंसी,रोपवे,चैयर लिफ्ट,पैट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने अपनी इन मांगो के सापेक्ष में जीएमवीएन जोशीमठ में दो घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार करते हुए एसडीएम जोशीमठ के माध्यम से अपने उच्च अधिकारीयों को अपनी मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया। , आज के सांकेतिक धरने के चलते कुछ देर के लिए कार्य बहिष्कार भी हुआ जिसके चलते रोप वे,चेयर लिफ्ट से औली आने जाने वाले पर्यटकों को परेशानी हुई, वहीं कर्मचारी संघ के नेता औली चेयर लिफ्ट प्रभारी आर०पी० डिमरी ने कहा कि जीएमवीएन कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन करने का कोई मकसद नहीं है, ये सांकेतिक धरना है। जो कर्मचारी महासंघ के दिशा निर्देश में हो रहा है। प्रदेश सरकार के लिए पूरे यात्रा सीजन में जीएमवीएन कर्मचारियों ने जी जान लगाकर कार्य किया है जब हमें नियमित ओर प्रमोशन देने की बारी आती है तब सरकार कदम पीछे हटा देती है ऐसा दोगला व्यवहार सही नहीं है।


Spread the love
error: Content is protected !!